19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया से जसीडीह के लिए चलेगी एक जोड़ी श्रावणी स्पेशल ट्रेन, कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था में जुटा रेलवे

सावन को देखते हुए 14 जुलाई से पहले गया रेलवे स्टेशन से जसीडीह रेलवे स्टेशन के लिए श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. हर रूट पर एक-एक श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी.

रेलवे रेल यात्रियों को एक से बढ़ कर एक सुविधा दे रहा है. इसी कड़ी में श्रावणी मेले को देखते हुए कांवरियाें के लिए रेलवे श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में जुट गया है. जल्द ही ट्रेन चलाने की घोषणा की जायेगी. यहीं नहीं, हर रूट पर एक-एक श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. बताया जाता है कि 14 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक सावन है.

हर रूट पर एक-एक श्रावणी स्पेशल ट्रेन

सावन को देखते हुए 14 जुलाई से पहले गया रेलवे स्टेशन से जसीडीह रेलवे स्टेशन के लिए श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन, पटना रेलवे स्टेशन, रक्सौल रेलवे स्टेशन, जसीडीह, बैद्यनाथधाम और देवघर में तीर्थ यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए हर रूट पर एक-एक श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यहीं नहीं, भीड़ को देखते हुए एक से दो ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. सीपीआरओ ने बताया कि 14 जुलाई से पहले श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी जायेगी. इसके लिए सिस्टम को अपडेट करने का निर्देश दे दिया गया है.

स्टेशन पर ‘मे आइ हेल्प यू’ काउंटर खुलेगा

श्रावणी मेले को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म पर मे आइ हेल्प यू काउंटर खोला जायेगा. इस संबंध में आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ कमांडेंट) आशीष मिश्रा ने बताया कि 11 जुलाई से ही गया रेलवे स्टेशन पर मे आइ हेल्प यू काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया है. यहां कांवरिया के सहयोग के लिए आरपीएफ की टीम तैनात रहेगी.

स्पेशल टीम गठित

श्रद्धालुओं की परेशानियों दूर करने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गयी है. इस टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, सब इंस्पेक्टर विक्रमदेव सिंह, जावेद इकबाल, सुभाष राम, महिला आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी, मोनिका कुमारी व सहित जवानों को शामिल किया गया है.

हर प्लेटफॉर्म पर मेडिसिन स्टोर

रेलयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने गया जंक्शन के हर प्लेटफॉर्म पर मेडिसिन स्टोर खोलने का निर्णय लिया है. अब एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म तक यात्रियों की सुविधानुसार मेडिसिन उपलब्ध करायी जायेगी. ट्रेन में सफर के दौरान बीमार पड़ने वाले रेलयात्रियों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और प्लेटफॉर्म पर ही मेडिसिन स्टोर से दवा खरीद सेवन कर सकेंगे.

Also Read: मुजफ्फरपुर में पर्स छीन भाग रहे बदमाश को पोल से बांध कर पीटा, जलजमाव के कारण धराया
खाने-पीने के सामान के साथ-साथ मेडिसिन भी

फिलहाल गया जंक्शन के दो और चार प्लेटफॉर्म पर दो बहुदेशीय स्टॉल खोले गये हैं. इस स्टॉल पर रेल यात्रियों को खाने-पीने के सामान के साथ-साथ मेडिसिन भी उपलब्ध करायी गयी है. सबसे खास बात यह है कि बीमार यात्रियों को मेडिसिन लेने के लिए जंक्शन पर ही अपनी यात्रा को रद्द करना पड़ता था और अस्पताल जाना पड़ता था. लेकिन, इन समस्याओं को रेलवे जल्द दूर कर देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें