Special Train: गया से इन दो शहरों के लिए चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, जानें ट्रेन नंबर और टाइमिंग

Kumbh Mela Special Train: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर भारतीय रेलवे ने गया से कोच्चुवेली और कन्याकुमारी के बीच सप्ताहिक कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. आइये ट्रेन नंबर और टाइमिंग के बारे में जानते हैं.

By Paritosh Shahi | December 27, 2024 8:26 PM

Kumbh Mela Special Train: इंडियन रेलवे  महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए विशेष कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि एक ट्रेन तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) और कन्याकुमारी से गया के बीच चलायी जाएगी. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (PRO) सरस्वती चन्द्र ने बताया कि ट्रेन नंबर 06005, कन्याकुमारी-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, 6 और 20 जनवरी को कन्याकुमारी से रात 8:30 बजे चलेगी और कई स्टेशनों पर ठहरते हुए गुरुवार को सुबह 1:30 बजे गया पहुंचेगी.  इसके अलावा भारतीय रेलवे ने पटना और गया के बीच भी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

वापसी का रूट

वापसी में  ट्रेन नंबर 06006, गया-कन्याकुमारी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, 9 और 23 जनवरी को रात 11:55 बजे गया से चलेगी और रविवार को सुबह 3:50 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन मदुरई, चेन्नई एग्मोर, वारंगल, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन होते हुए सफर तय करेगी.

इसके अलावा ट्रेन नंबर- 06021 तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 7, 21 जनवरी को और 4 फरवरी को तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 14.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार को 01.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 10, 24 जनवरी और 7 फरवरी को गया से 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 10.15 बजे तिरुवनन्तपुरम उत्तर पहुंचेगी. इस दौरान यह स्पेशल ट्रेन  एर्णाकुलम टाउन, कोयंबटुर, विजयवाड़ा, वारंगल, गोंदिया, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन होकर जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पटना से गया के बीच चलेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

इंडियन रेलवे ने पटना से विभिन्न जिलों के लिए पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर- 03201/03202 31 दिसंबर तक रोज चलेगी. 31 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 03206/03205 पटना-किऊल फास्ट पैसेंजर स्पेशल भी प्रतिदिन चलेगी. 31 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 03656/03655 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल रोज चलेगी और गया-पटना स्पेशल ट्रेन नंबर 03668/03667 07 जनवरी तक हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी. इस ट्रेन के चलने से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.

इसे भी पढ़ें: पटना से राजगीर, किऊल और गया के बीच चलेंगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें , जानें ट्रेन नंबर और टाइमिंग

Next Article

Exit mobile version