Loading election data...

Gaya से Mumbai के लिए चलेगी ट्रेन, किया गया ट्रायल, जानें रूट और टाइम

Gaya: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है. अब गया से मुंबई जाने के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिली है. पहले मुंबई के लिए सिर्फ एक ट्रेन हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस थी.

By Paritosh Shahi | October 13, 2024 6:29 PM
an image

Gaya: अब गया से मुंबई जाने के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिली है. पहले मुंबई के लिए सिर्फ एक ट्रेन हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस थी. यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन बुधवार को गया से खुलेगी और हजारीबाग टाउन, कोडरमा, रांची, राउरकेला, बिलासपुर और नागपुर होते लोकमान्य तिलक स्टेशन पहुंचेगी. रविवार की सुबह नौ बजे इसकी रैक पहुंची और यार्ड में मरम्मत व मेंटेनेंस का काम किया गया है. मेंटेनेंस का काम खत्म होने के बाद कोडरमा रेलवे स्टेशन से चार बजकर 30 मिनट पर खुली. कोडमा रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का ट्रायल शुरू किया गया है.

Gaya से mumbai के लिए चलेगी ट्रेन, किया गया ट्रायल, जानें रूट और टाइम 2

यात्रियों के लिए सहूलियत

ट्रेन हजारीबाग टाउन, कोडरमा, रांची, राउरकेला जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इससे न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (कोचिंग) संजीव आर नीलम ने कहा है कि इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 22358 गया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को रात सात बजकर 10 मिनट गया से रवाना होगी और शुक्रवार की सुबह 5.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 22357 लोकमान्य तिलक-गया एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य तिलक से रवाना होगी और शनिवार को रात 10.50 बजे गया पहुंचेगी.

इन 20 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी

यह ट्रेन कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, विलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपूर, वर्धा, बदनेरा, अकोला, भूषावल, जलगांव, नासिक और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

इसे भी पढ़ें : Vande Bharat: अब बख्तियारपुर जंक्शन पर रुकेगी वंदे भारत, जानें समय-तिथि और सबकुछ

Patna: पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक, जानें कैसे प्लान बनाकर लोगों को बना रहे शिकार

Exit mobile version