अब सितंबर तक चलेगी गया से नयी दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की भीड़ नित्रयंण के लिए रेलवे कदम उठा रहा है. इसी को देखते हुए रेलवे ने गया से नयी दिल्ली जानेवाली क्लोन स्पेशल ट्रेन के परिचालन में वृद्धि कर दी है.
गया. यात्रियों की भीड़ नित्रयंण के लिए रेलवे कदम उठा रहा है. इसी को देखते हुए रेलवे ने गया से नयी दिल्ली जानेवाली क्लोन स्पेशल ट्रेन के परिचालन में वृद्धि कर दी है. पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए गया से नयी दिल्ली के लिए चलायी जा रही क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन अवधि सितंबर तक बढ़ाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को सफर करने में सुविधा मिले. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे सितंबर तक अर्थात एक अगस्त से 30 सितंबर तक (सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचती है. गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे सितंबर तक अर्थात दो अगस्त से एक अक्तूबर तक (सप्ताह के प्रत्येक रविवार को छोड़कर) चलायी जायेगी. यह स्पेशल आनंद विहार से 08.20 बजे प्रस्थान कर देर रात 12.30 बजे गया पहुंचती है .इसके लिए रेलवे की ओर से हर सिस्टम को अपडेट कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है