15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया को मिली एक और सौगात, वाराणसी जाना हुआ आसान, शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

गया के लोगों को वाराणसी जाने में अब काफी सहूलियत होगी. मंगलवार को पीएम ने रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, जो गया से होकर गुजरेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को विभिन्न रेल परियोजनाओं व सेवाओं का शुभारंभ किया गया. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म पर एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टॉल व गया से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया. प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत एक से बढ़कर एक कारगर सामान काे बढ़ावा देना है. इसके अलावा डीडीयू मंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दो नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ भी किया गया.

इस कार्यक्रम को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में गया के सांसद विजय कुमार मांझी, मंत्री डॉ प्रेम कुमार सहित रेलवे के कई अधिकारी शामिल हुए. साथ ही इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करनेवाले प्रतिभागियों को सांसद व मंत्री ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.

रेलवे के माध्यम से उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार मिलने की संभावना

सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा रवाना की गयी गाड़ी संख्या 20887/20888 रांची – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस अपने मार्ग में यह ट्रेन गया, सासाराम व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित मूरी, बोकारो स्टील सिटी व कोडरमा स्टेशनों पर रुकेगी. इधर डीएफसीसी के स्टेशनों न्यू सोन नगर, न्यू सोननगर लिंक, न्यू चिरैलापौथु, न्यू करवंदिया, न्यू कुदरा, न्यू दुर्गावती, न्यू गंजख्वाजा, न्यू डीडीयू व बीपीसीएल डीडीयू काे राष्ट्र को समर्पण किया. इसके अलावा न्यू सोन नगर स्टेशन से एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर डीएफसीसी पर रवाना किया. प्रधानमंत्री ने गया, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ स्टॉल का उद्घाटन किया.

दोपहर 2:20 बजे गया पहुंची वंदे भारत, सांसद व मंत्री ने हरी झंडी दिखायी

रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को गया के सांसद विजय कुमार मांझी व नगर विधायक सह मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर बनारस की ओर रवाना किया. यह ट्रेन रांची से प्रस्थान कर दोपहर 2:20 बजे गया पहुंची. जहां डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के साथ कुल 10 वंदे भारत का उद्घाटन पीएम ने किया. इसमें तीन वंदेभारत बिहार की झोली में आये हैं.

299 करोड़ की लागत से बनेगा गया रेलवे स्टेशन

गया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य भी तेजी से चल रहा है जो कुल 299 करोड़ की लागत से स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, लिफ्ट, एक्सीलरेटर एवं अन्य यात्री सुविधाओं का विकास किया जायेगा.वहीं 13000 करोड़ की लागत से सोन नगर से अंडाल तक गया होते हुए मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट पूरा किया जायेगा.

भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू, भाजपा के वरीय नेता संतोष कुमार सिंह, भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक प्रेम सागर, क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी पप्पू चंद्रवंशी, अभिषेक अग्रवाल, देवानंद पासवान, मुकेश चंद्रवंशी, शंभू यादव व हरी यादव एवं अन्य ने कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें