Lok Sabha Election 2024 गया लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के आखिरी दिन यानी गुरुवार को 19 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये. डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए समर्थित उम्मीदवार के रूप में हम से पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार के रूप में राजद से बोधगया के विधायक सह पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ने नामांकन दाखिल किया.
इलाके अलावा जागरूक जनता पार्टी की ओर से वजीरगंज के पुनावां गांव के रहनेवाले कमलेश कुमार पासवान, दी नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से चाकंद के समरडीह गांव के रहनेवाले गिरिधर सपेरा, अखिल भारतीय देशभक्त मोर्चा की ओर से गुरुआ थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव के रहनेवाले आयुष कुमार, बहुजन समाज पार्टी की ओर से बक्सर जिले के चौसा इलाके के न्यायीपुर गांव की सुषमा कुमारी, मूल निवास समाज पार्टी की ओर से फतेहपुर के नौडीहा गांव के महेंद्र मांझी, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी की ओर से बोधगया इलाके के बजराहा इलरा गांव के रहनेवाले सुरेंद्र मांझी, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय की ओर से शाहमीर तकिया मुहल्ले के रहनेवाले संतोष कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चाकंद थाना क्षेत्र के बारा गांव के रहनेवाले रंजन पासवान, शोषित समाज दल की ओर से गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद मुहल्ले के देवेंद्र प्रताप,
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में औरंगाबाद जिले के गोह इलाके के पिपराही गांव के रहनेवाले रंजन कुमार, किसान संघर्ष समिति की ओर से खिजरसराय इलाके के केनी गांव के रहनेवाले दीपू कुमार चौधरी, संख्यानुपाति भागीदारी पार्टी की ओर से फतेहपुर इलाके के जम्हेता गांव के सुदेश्वर पासवान, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गया शहर के मुरली हिल मालगोदाम मुहल्ले के रहनेवाले अशोक कुमार पासवान, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शेरघाटी इलाके के श्रीरामपुर गांव के रहनेवाले अमरेश कुमार
भारतीय लोक चेतना पार्टी की ओर से पटना जिले के अदालतगंज हाइकोर्ट कॉलोनी इलाके के रहनेवाले शिवशंकर, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की ओर से पटना जिले के मसौढ़ी इलाके तरेगनाडीह गांव के रहनेवाले धीरेंद्र प्रसाद और राइट टू रिकॉल पार्टी की ओर से चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी गांव के रहनेवाले योगेंद्र कुमार ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
अब तक चुनाव मैदान में 22 प्रत्याशी
जानकारी के अनुसार, गया लोकसभा क्षेत्र से गुरुवार को 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इससे पहले 25 मार्च को दो प्रत्याशियों व 21 मार्च को एक प्रत्याशी ने नामांकन किया था. अब 30 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. साथ ही दो अप्रैल तक नामांकन वापस लेने की तिथि चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित की गयी है.
पूरे दिन समाहरणालय परिसर इलाके में बनी रही गहमागहमी
नामांकन के आखिरी दिन होने के कारण समाहरणालय व आसपास के इलाके में गहमागहमी बनी रही. हालांकि, कुछ ही घंटों में 19-19 प्रत्याशियों के नामांकन होने से वहां तैनात अधिकारी व सुरक्षाकर्मी भी चौकस दिखे. साथ इस दौरान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इस बात को लेकर अधिकारी व सुरक्षाकर्मी सजग रहे. साथ ही नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों को समाहरणालय पहुंचने से पहले ही आदर्श आचार संहिता से संबंधित बातों की जानकारी देते दिखे.
वहीं, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी व थानाध्यक्ष लगातार मॉनीटरिंग करते दिखे. वहीं, डीएम व एसएसपी के संयुक्त आदेश के आलोक में समाहरणालय व आसपास 25 स्थानों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी, दारोगा व पुलिसकर्मी भी एक्टिव रहे. हालांकि, समाहरणालय परिसर में कुछ वैसे भी पुलिस अधिकारी चौकस दिखे, जिनकी नजर पुलिस की नजर में फरार लोगों पर थी, ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. इधर, डीएम के आदेश पर वीडियोग्राफर व फोटोग्राफर हर गतिविधियों को अपने कैमरे में कैद करते दिखे.
ये भी पढ़े…
Lok Sabha Election 2024: नामांकन के अंतिम दिन औरंगाबाद में महागठबंधन उम्मीदवार सहित 12 ने भरे पर्चे