Gaya News : डुमरिया के पचरूखिया जंगल से दो प्रेशर आइइडी बरामद
Gaya News :गया व औरंगाबाद सीमा पर स्थित डुमरिया के लंगुराही व पचरूखिया के जंगल से सुरक्षा बलों ने पांच केजी के दो शक्तिशाली प्रेशर आइइडी को बरामद किया है.
डुमरिया. गया व औरंगाबाद सीमा पर स्थित डुमरिया के लंगुराही व पचरूखिया के जंगल से सुरक्षा बलों ने पांच केजी के दो शक्तिशाली प्रेशर आइइडी को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आइइडी को प्लांट किया था. हालांकि समय रहते सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. इसके बाद सुरक्षाबलों के जवान लगातार क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई गया व औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित लंगुराही और पंचरूखिया के जंगल में सुरक्षाबलों के जवानों और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाकर की है. यह कार्रवाई डुमरिया के सीआरपीएफ 47 बटालियन और 205 कोबरा के अधिकारीयों, जवानों एवं जिला पुलिस के नेतृत्व में किया गया है. वहीं संयुक्त कार्रवाई के फलस्वरूप चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बुधवार को लंगुराही व पचरूखिया जंगल से सुरक्षाबलों ने दोनों प्रेशर आइइडी को बराबर कर डिफ्यूज कर दिया है. इस संबंध में सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गया व औरंगाबाद सीमा पर स्थित डुमरिया के लंगुराही व पचरूखिया के जंगल से सुरक्षाबलों ने दो प्रेशर आइइडी को बरामद किया है. इसके बाद बरामद आइइडी को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ हैं एवं नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार छापामारी अभियान जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है