18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, सुबह आठ बजे से होगी मतगणना

मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे 23 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया. चुनाव पर्यवेक्षक कृष्णा लाल टइया, विनोद लाल दुभलिया व अशोक कुमार धोकड़ी ने बताया कि मतदाताओं की संख्या अधिक रहने से इस बार दो मतदान केंद्र बनाये गये.

गया. विष्णुपद मंदिर प्रांगण में त्रैवार्षिक कमेटी गठन के लिए श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए सोमवार को मतदान संपन्न हुआ. मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हुई जो शाम में पांच बजे समाप्त हुई. इसके बाद चुनाव पर्यवेक्षकों व मतदान अभिकर्ताओं की निगरानी में मत पेटी को सील किया गया. इस चुनाव में कुल 1140 मतदाताओं में केवल 716 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

23 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद

मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे 23 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया. चुनाव पर्यवेक्षक कृष्णा लाल टइया, विनोद लाल दुभलिया व अशोक कुमार धोकड़ी ने बताया कि मतदाताओं की संख्या अधिक रहने से इस बार दो मतदान केंद्र बनाये गये. पहला मतदान केंद्र एक (क) व दूसरा एक (ख) बनाया गया. वोटों की गिनती छह दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. दोपहर बाद चुनाव परिणाम आने की संभावना है. मतगणना भी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न करायी जायेगी. चुनाव पर्यवेक्षकों ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

Also Read: कुढ़नी उप चुनाव को लेकर तीन जगहों पर बॉर्डर सील, आचार संहिता उल्लंघन होने पर एप से कर सकते हैं शिकायत

पदवार उम्मीदवारों के नाम

  • अध्यक्ष के एक पद के लिए विनोद लाल मेहरवार, रघुनाथ झंगर, शंभू विट्ठल, गजाधर लाल कटरियार, सुनील कुमार भइया, सचिव के एक पद के लिए शिवकुमार भइया, गजाधर लाल पाठक, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए सुनील कुमार हल्ल, कन्हैया लाल चौधरी,

  • सदस्य के सात पद के लिए प्रमोद लाल गुर्दा, रवींद्र कुमार गुर्दा, मोहन लाल गायब उर्फ मुन बाबू, संजय कुमार नकफोफा, राजेश कुमार उर्फ राजू भइया, गौतम कुमार गायब प्रेमनाथ, शिवम गुर्दा, मुन्नालाल महतो, बच्चू लाल चौधरी, नीरज कुमार गुर्दा, प्रवीण पाठक, नारायण लाल गुर्दा व मणिलाल बारीक अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें