Gaya News : सराय रोड में कुर्की को लेकर पहुंची पुलिस तो आरोपित ने कर दिया सरेंडर

Gaya News : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय रोड में गुरुवार को पुलिस आरोपित जीशान के फरार रहने के कारण घर की कुर्की करने पहुंची, तो आरोपित ने सरेंडर कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:02 PM
an image

गया. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय रोड में गुरुवार को पुलिस आरोपित जीशान के फरार रहने के कारण घर की कुर्की करने लाव-लश्कर के साथ पहुंची, इस दौरान सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी थे और कुर्की शुरू की, तो मोहम्मद जीशान ने सरेंडर कर दिया. मौके पर मौजूद कोतवाली थानाध्यक्ष ने आरोपित जीशान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, 21 नवंबर की देर रात शहर के पुरानी गोदाम इलाके में स्थित सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमस के पूर्व अध्यक्ष संजय भारद्वाज के दुकान में तिजोरी को काट कर 15 लाख रुपये नकदी सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के सिक्कों की चोरी कर लेने के मामले में फरार चल रहे मोहम्मद इस्लाम के बेटे मोहम्मद सिकंदर ने भी कुर्की के डर से कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इधर, एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कोतवाली थाना कांड संख्या 402/23 में फरार चल रहे प्रा जीशान ने कुर्की के क्रम में सिटी एएसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया. वहीं, पुलिस दबिश में मोहम्मद सिकंदर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मोहम्मद सिकंदर सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमस के पूर्व अध्यक्ष संजय भारद्वाज के दुकान में चोरी करने का आरोपित है. इस मामले में दो आरोपितों को दो देसी कट्टा, दो कारतूस, चोरी की रकम 95000 रुपये व चोरी में उपयोग किये गये कार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसी मामले में मोहम्मद सिकंदर फरार चल रहा था. उसने भी सरेंडर कर दिया है. अब इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गया पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version