20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : विश्व में एक अलग पटल पर दिखेगा गया

Gaya News : सूबे के पर्यटन, उद्योग सह जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति यानी 20 सूत्री की बैठक की गयी.

बोधगया. सूबे के पर्यटन, उद्योग सह जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति यानी 20 सूत्री की बैठक की गयी. बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के साथ-साथ इमामगंज, शेरघाटी, बाराचट्टी के विधायक, एमएलसी कुमुद वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य व प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देखरेख में बिहार में न्याय के साथ विकास तेजी से हो रहा है. उन्होंने डीएम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है व जो भी कमियां पायी जाती हैं उसे संज्ञान में आते ही तुरंत ठीक कराने का काम किया जा रहा है. मंत्री ने बैठक में जो भी पदाधिकारी अनुपस्थित रहे उनके विरुद्ध विभाग को सूचित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनता के कार्यों को पूरी समर्पण भाव के साथ करें, यही पदाधिकारी का प्रथम दायित्व है. श्री मिश्रा ने कहा कि जिले में जो भी जनहित के कार्य हो रहे हैं उसे उचित रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित करते रहें. मंत्री ने सदस्यों के साथ-साथ जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि आने वाले वर्षों में गया जिला विश्व में एक अलग पटल पर दिखेगा. बड़े पैमाने पर गया जिले में विकास के कार्य चल रहे हैं, जिनमें विशेष कर अमृतसर- कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर शामिल है. प्रोजेक्ट कंसलटेंट की निविदा प्रक्रिया में है. इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन होने से लाखों लोगो को रोजगार मिलेगा. साथ ही, इस क्षेत्र के विकास की गति में और तेजी आयेगी.

कंडी के पास बनेगा जैव विविधता पार्क, चिड़ियाघर का प्रस्ताव लाया जा रहा

बैठक को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि जिले में कंडी के निकट 150 एकड़ में जैव विविधता पार्क का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए तेजी से प्लान तैयार किया जा रहा. जल्द ही जिले को सौगात मिलेगी. पटना के तर्ज पर गया जिले में भी चिड़ियाघर का प्रस्ताव लाया जा रहा है. फल्गु नदी के संबंध में मंत्री ने कहा कि स्वच्छ रखने की कवायद जारी है. इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी लगातार चलाये जा रहे हैं, ताकि लोग नदी में कचरा डालकर दूषित नहीं करें. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावास भवन, जो भी जर्जर हैं, उसके लिए नये भवन निर्माण के लिए कल्याण विभाग को प्रस्ताव भेजा जाये. उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकाय के पदाधिकारियों को कहा कि घर, अपार्टमेंट या हॉस्पिटल इत्यादि बनाने के लिए जो भी नक्शा पास हो रहा है, उसमें अनिवार्य रूप से पार्किंग की व्यवस्था, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा, हरियाली के लिए पार्क सहित जो भी बॉयलॉज है, उसका हर हाल में अनुपालन करायें. उन्होंने कहा कि बोधगया क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बगैर नक्शा के मकान निर्माण हो रहा है. इसे तुरंत रोकने पर विचार किया जाये.

सड़क कनेक्टिविटी, पुल-पुलिया व पेयजल की समस्याओं के बारे में बताया

इसके बाद बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी ने उनके क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी, पुल-पुलिया, पेयजल की समस्याओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया. बैठक में एमएलसी कुमुद वर्मा, शेरघाटी विधायक, इमामगंज विधायक, नगर पंचायत फतेहपुर के अध्यक्ष, नगर पर्षद बोधगया की अध्यक्ष, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, भाजपा के गया जिलाध्यक्ष चिंटू सिंह के साथ ही, 20 सूत्री के सदस्यों ने अपनी बातों व क्षेत्र की समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया. बैठक में डीएम डॉ त्यागराजन, एसएसपी आनंद कुमार, डीडीसी, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, डीपीआरओ सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें