20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya: बदल जाएगा गया जंक्शन का नक्शा, जानें यात्रियों को मिलेगी क्या-क्या सुविधाएं

Gaya: गया जंक्शन पर बहुत जल्द यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलने लगेंगी. इसको लेकर एजीएम ने अधिकारियों को काम को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है.

Gaya: पूर्व मध्य रेलवे (EMR) के अपर महाप्रबंधक (AGM ) अमरेंद्र कुमार ने शनिवार को गया जंक्शन का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान चल रही योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द गया रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदल जायेगा. इस जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए पुनर्विकास किया जा रहा है. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज अंतिम चरण में है. इस दौरान उन्होंने सभी मेमू शेड, कोचिंग डीपो के साथ-साथ प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, रिजर्वेशन काउंटर, टिकटघर, वेटिंग हॉल, फर्स्ट वेटिंग हॉल के साथ-साथ डेल्हा साइड चल रहे निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने हेड क्वार्टर के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ-साथ वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सारा काम पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि रेलयात्रियों की सेवा करना हमारी पहली प्राथमिकता है.

नए साल से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

अमरेंद्र कुमार ने निरिक्षण के बाद बताया कि इस जंक्शन को सुंदर और लोगों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए तेजी से कामकाज चल रहा है. नये साल में यात्रियों को सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी. अमरेंद्र कुमार के साथ अधिकारियों की टीम ने एक-एक योजना को देखा और उसे पूरा करने के लिए निर्देश दिया.

भीड़ में आएगी कमी

पुनर्विकास के बाद गया रेलवे स्टेशन पर नये साल में नयी सुविधाएं रेलयात्रियों को मिलनी शुरू हो जायेंगी. अब यात्रियों का सपना पूरा होने वाला है. यात्रियों के स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. आगमन व प्रस्थान भवन का निर्माण व तीर्थ यात्रियों के लिए अलग भवन का निर्माण अंतिम चरण में है. यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इसके अलावा वर्तमान की तुलना में मुख्य स्टेशन भवन के लिए 2.35 गुणा अधिक जगह तथा पार्किंग एरिया के लिए 4.9 गुणा अधिक जगह उपलब्ध होगा. रेस्ट रूम के लिए अतिरिक्त 6,400 वर्ग मीटर में कॉनकोर्स एरिया, 12 लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: बहन की जिस दिन आने वाली थी बारात, अपराधियों ने भाई की गोली मार कर दी हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें