Gaya News : ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत
Gaya News : गया-गोह मुख्य मार्ग के हिच्छापुर मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल मौत हो गयी.
कोंच. गया-गोह मुख्य मार्ग के हिच्छापुर मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसे काफी मशक्कत के बाद समाप्त किया जा सका. जानकारी के अनुसार, पंचानपुर ओपी अंतर्गत शाहबाजपुर गांव के रहनेवाले सरयू ठाकुर अपने पुत्र के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकले थे. हिच्छापुर मोड़ के समीप बाइक खड़ी कर सामान की खरीदारी कर रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इसमें उस पर बैठे सरयू ठाकुर की घटनास्थल पर मौत हो गयी. उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना के बाद घटनास्थल तक पहुंचे थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह और अंचलाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा परिवार वालों को काफी समझाने के बाद सड़क जाम को हटाया जा सका और पुलिस सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है