Gaya News : युवक की गाला घोंट कर हत्या, एक महिला हिरासत में

Gaya News : गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र की बरमा पंचायत के टड़वां गांव में एक युवक की अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े गला घाेंट कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:52 PM

गुरुआ. गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र की बरमा पंचायत के टड़वां गांव में एक युवक की अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े गला घाेंट कर हत्या कर दी. युवक का शव टड़वां गांव के एक पइन के निकट से पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया. मृतक की पहचान फुलसाथर गांव के किसान रामविलास यादव के 30 वर्षीय बेटे रामाशीष यादव के रूप में हुई है, वह राजद नेता बालगोविंद यादव का भतीजा था. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया है. उसके पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सिटी एसपी प्रेरणा कुमार व डाॅग स्क्वाड ने छानबीन की. थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन आने पर आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि हत्या कैसे की गयी है.

नौ बजे अपने खेत में काम समाप्त करने के बाद टड़वां गया था रामाशीष

गुरुआ थाना क्षेत्र की बरमा पंचायत के टड़वां गांव में फुलसाथर गांव के रहनेवाले 30 वर्षीय रामाशीष यादव की हत्या के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया. इधर ग्रामीणों ने बताया कि रामाशीष यादव सुबह करीब नौ बजे अपने खेत में काम समाप्त करने के बाद टड़वां गांव में गया और वहां उसका शव पइन में देखा गया. प्रथम दृष्टया हत्या गला घोंटने से हुई प्रतीत हो रही है. ऐसे घटनास्थल पर एक पुरुष व एक महिला की चप्पल व एक पायल के साथ कीटनाशक दवा भी देखी गयी थीं. इससे कई प्रकार के सवाल उत्पन्न हो रहे थे. इधर रामाशीष यादव की हत्या की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं. उनकी परवरिश अब कैसे होगी. पढ़ाई के उम्र में ही पिता का साया उठ गया. यह सवाल सब के जेहन से उतर नहीं रहा है. पत्नी समेत पूरे परिवार चीत्कार मारकर रो रहा है. वह राजद नेता बालगोविंद यादव का भतीजा था. घटना की सूचना मिलते ही राजद विधायक विनय कुमार यादव, भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी, मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव, डॉ अनिल कुमार, भाजपा नेता अनिल कुमार यादव आदि पहुंचे व घटना की पूरी जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version