इस सप्ताह फिर से 43 के पास जायेगा गया का अधिकतम तापमान
दिन में चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें हुई, जिनके घरों में शादी-विवाह का आयोजन हो रहा है.
गया. दिन में चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें हुई, जिनके घरों में शादी-विवाह का आयोजन हो रहा है. कड़ी धूप से पूरा बदन जैसे जल रहा है. घर निकलना मुश्किल हो रहा है. कड़ी धूप के साथ लहर जैसी हवा बह रही थी. देर रात के बाद लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की. गुरुवार को अधिकतम पारा 41.6 डिग्री व न्यूनतम पारा 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह फिर से 43 डिग्री के पास जायेगा गया का अधिकतम तापमान. लू से बचने के लिए जो घर से बाहर निकल रहे हैं, वे शरीर व मुंह को पूरी तरह ढंक कर निकल रहे हैं. बीच-बीच आमरस, बेल का सर्बत, ईख का रस, सत्तू, आइसक्रीम या फिर शीतल पेय पदार्थ पी रहे हैं, ताकि पेट ठंडा रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है