Gaya News : गया का न्यूनतम पारा पहुंचा 8.8 डिग्री, बढ़ी कनकनी
Gaya News : मौसम हर रोज करवटें ले रहा है. पिछले नौ दिसंबर को हुई बारिश के बाद से कुहासा काफी गिर रहा है. इससे नमी बनी है. दिन में धूप में भी गरमी नहीं रह रही है.
गया. मौसम हर रोज करवटें ले रहा है. पिछले नौ दिसंबर को हुई बारिश के बाद से कुहासा काफी गिर रहा है. इससे नमी बनी है. दिन में धूप में भी गरमी नहीं रह रही है. सर्द पछुआ हवा के बहने से ठंड काफी बढ़ गयी है. सर्दी के इस मौसम का शुक्रवार को सबसे ठंडा दिन रहा जब न्यूनतम पारा 8.8 डिग्री व अधिकतम पारा 23.7 डिग्री सेल्सियस हो गया. गुरुवार को न्यूनतम पारा 9.7 डिग्री व अधिकतम पारा 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा था. पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर नीचे चला आया है. सुबह की आर्द्रता 81 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 65 प्रतिशत रही. सर्द पछुआ हवा के बहने, शाम ढलते ही मैदानी इलाके में घना कोहरा छाने के साथ सर्दी इतनी बढ़ गयी है कि लोग अलाव जलाने लगे हैं. बाजार में भी शाम चार बजते-बजते लोग घरों की ओर जाने लगे. बाजार में चहल-पहल नहीं दिखायी दी. ठंड बचते हुए लोग गर्म कपड़े से तन ढंके दिखे. मौसम विभाग के मुताबिक रात के तापमान में और गिरावट आयेगी. अभी मौसम कुछ इसी तरह बने रहने की संभावना जतायी गयी है. सर्द हवा के बीच बढ़ी कनकनी व ठंड की वजह से फुटपाथ पर जीवन गुजार रहे लोग काफी परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है