आसमान से बरसी आग, गया का तापमान पहुंचा 47 के करीब

गया का अधिकतम तापमान मंगलवार को 46.8 डिग्री व न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बुजुर्गों का भी कहना है कि गया का इतना अधिक तापमान इधर चार दशकों में नहीं रिकार्ड में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:55 PM

गया. गया का अधिकतम तापमान मंगलवार को 46.8 डिग्री व न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बुजुर्गों का भी कहना है कि गया का इतना अधिक तापमान इधर चार दशकों में नहीं रिकार्ड में आया है. वर्षों बरस ऐसी गर्मी व इतना अधिक तापमान नहीं देखा. कुछ वर्ष पहले गया का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक गया था, पर 46 के पार नहीं हुआ था. सुबह से आसमान से जैसे आग के गोले गिर रहे थे. देर शाम तक भी बेशुमार पड़ रही गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी. हीट वेव जैसी स्थिति महसूस की गयी. बाहर निकलते ही पूरा शरीर जैसे जल रहा हो. जिन जगहों पर तालाब थे, वहां के आसपास के बच्चे दोपहर में भी गर्मी से बचने के लिए तालाब में नहाते देखे गये. मंगलवार की बेशुमार पड़ रही गर्मी, चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़े से व्यक्ति तो क्या पशु-पक्षी भी अपने को बचाते दिखे. दोपहर में तो करीब तीन घंटे तक सड़कों पर वीरानी सी छायी रही. ऐसे में स्कूल खोल दिये गये हैं. स्कूली बच्चे धूप में पसीने से तर-ब-तर होते घर की ओर जाते देखे गये. सोमवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकतम तापमान में अचानक से 8.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को भी हीट वेव चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version