गायत्री प्रज्ञा परिवार को मिल रहा डफली व कर्मकांड का नौ दिवसीय प्रशिक्षण
बाजार में गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल के सदस्यों को यज्ञ कर्मकांड व डफली बजाने का नौ दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम विगत शनिवार से सब्जी मंडी के निकट संचालित है.
वजीरगंज. बाजार में गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल के सदस्यों को यज्ञ कर्मकांड व डफली बजाने का नौ दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम विगत शनिवार से सब्जी मंडी के निकट संचालित है. इसमें प्रज्ञा मंडल की 35 से अधिक सदस्य भाग ले रही हैं. प्रशिक्षक रोशन कुमार शर्मा ने बताया कि दिनचर्या में शामिल यज्ञ कर्मकांड अलग महत्व रखता है, जिसकी सही विधि जानकर ही लाभ एवं संस्कार में वृद्धि हो सकती है. इसलिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण में शामिल प्रज्ञा सदस्य आरती सेठ, रीना देवी, संध्या देवी, ज्योति वर्णवाल, संतोषी देवी, खुशबू वर्णवाल, संगीता वैश्यकियार, संगीता अठघरा, सिंधु सेठ व मंजू देवी ने कहा कि हमलोग अपने घरों में यज्ञ कर्मकांड करते हैं, लेकिन अब उसे और बेहतर ढंग से करने में सक्षम हो रहे हैं. प्रशिक्षण का समापन अगले रविवार को प्रशिक्षण प्रशस्ति पत्र देकर विदाई के साथ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है