गेवाल बिगहा 1-0 से जीतकर सेमिफाइनल में
जिला फुटबॉल लीग : मगध यूनाईटेड को
जिला फुटबॉल लीग : मगध यूनाईटेड को हराया संवाददाता, गया जिला फुटबॉल लीग में सीनियर ग्रुप का पहला क्वार्टर फाइनल मैच गेवाल बिगहा एथलेटिक क्लब व मगध यूनाईटेड के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि ज्ञान भारती आवासीय विद्यालय बोधगया के डायरेक्टर रोमित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ कराया. गेवाल बिगहा की टीम ने मगध यूनाइटेड को एक शून्य से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया. दोनों टीम के खिलाड़ियों को मैच में लगातार प्रयास करने के बावजूद मध्यांतर तक गोल करने में सफलता नहीं मिली. मध्यांतर के पूर्व मगध यूनाइटेड के अब्दुल समद, सूरज टोप्पो, राजा साहू को कई अच्छे मौके मिले, परंतु गोल करने में सफल नहीं हुए. पहले हाफ के 25वें मिनट पर आयुष कुमार का एक शानदार किक रहा, पर गेवाल बिगहा के गोलकीपर आकाश कुमार ने बेहतर बचाव कर अपनी टीम को मध्यांतर के पूर्व बिछड़ने से बचाया. मध्यांतर के बाद गेवाल बिगहा के खिलाड़ियों ने लगातार प्रहार कर मगध के ऊपर प्रेशर बनाया. उनके खिलाड़ी ऑताद अंसारी, बाबूलाल सोरेन, विमल मुरमुर ने अच्छे प्रयास किये. आखिरकार मैच के 62वें मिनट में सफलता प्राप्त मिली. विक्रांत कुमार के क्रॉस पास पर शिबू मोर ने एक अच्छा किक मारकर गोल बनाया. मैच के अंत तक यही बढ़त के साथ गेवाल बिगहा की टीम एक शून्य से जीत दर्ज की. मैच के निर्णायक कैलाश प्रसाद, परवेज आलम, सुरेंद्र राजवंशी व मो शमी थे. मंगलवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच भदेजा नेशनल क्लब व डीएवी सीनियर के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है