मकान की दीवार के नीचे दबने से बच्ची की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
थाना क्षेत्र के कोंची गांव में शनिवार को मिट्टी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गयी. इस दौरान दूसरी बच्ची घायल हो गयी.
गुरारू. थाना क्षेत्र के कोंची गांव में शनिवार को मिट्टी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गयी. इस दौरान दूसरी बच्ची घायल हो गयी. घायल बच्ची प्रीति कुमारी के पैर में गंभीर चोट लगी है. मृतका रजनी कुमारी है. दीवार गिरने की आवाज सुनकर लोग दौड़े. स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्ची को निकालकर गुरारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद गुरारू के एक प्राइवेट क्लीनिक में उसे भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के समय वह घर से निकल कर ममेरी बहन के साथ मध्य विद्यालय कोंची पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में एक मिट्टी का जर्जर दीवार दोनों पर गिर गयी. बारिश की वजह से मिट्टी का दीवार कमजोर हो गयी थी. इसी दौरान तेज आवाज हुई. मौके पर लोग कुछ समझ पाते, इतने में बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी. वहां खेल रहे अन्य बच्चों ने हल्ला किया. सभी लोग दौड़े. बच्चों ने बताया कि एक बच्ची दबी हुई है. आनन-फानन में उसे निकालकर गुरारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां से उसे गया रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजनों ने गुरारू के एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से घर में कोहराम मच गया. हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है