महाबोधि एक्सप्रेस से भटकी बच्ची सासाराम में बरामद
गया न्यूज : गया से दिल्ली जानेवाली गाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस से शनिवार को एक बच्ची भटक गयी थी.
गया न्यूज : गया से दिल्ली जानेवाली गाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस से शनिवार को एक बच्ची भटक गयी थी.
गया.
गया से दिल्ली जानेवाली गाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस से शनिवार को एक बच्ची भटक गयी थी. बच्ची के पिता ने गया रेल थाना में गुम होने का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद रेल पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की जांच से लेकर गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष अभियान चलाया. अभियान के तहत सासाराम रेलवे स्टेशन से बच्ची को बरामद किया गया. अभियान का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार ने किया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर गया से दिल्ली जाने के बाद बच्ची अपने पिता के साथ महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में बैठी थी. लेकिन, अचानक गायब हो गयी. बच्ची के पिता ने गया रेल थाना में गुम होने का मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी व अन्य रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी की गयी. इसके बाद रविवार की सुबह सासाराम रेलवे स्टेशन पर बच्ची को बरामद किया गया. बच्ची की उम्र लगभग 13 वर्ष है. पुलिस बच्ची को बरामद करने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है