ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत, मामला संदेहास्पद
गया-कोडरमा रेलखंड के बंशीनाला रेल स्टेशन के समीप मिस्रचक गांव के पास रेलवे ट्रैक के बीच शुक्रवार की सुबह एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा का शव पड़े रहने के कारण हड़कंप मच गया.
फतेहपुर. गया-कोडरमा रेलखंड के बंशीनाला रेल स्टेशन के समीप मिस्रचक गांव के पास रेलवे ट्रैक के बीच शुक्रवार की सुबह एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा का शव पड़े रहने के कारण हड़कंप मच गया. छात्रा का सिर धड़ से अलग था. धड़ ट्रैक के बीच पड़ा हुआ था. छात्रा स्कूली ड्रेस में थी. वहीं मौके पर लाल रंग का दुपट्टा पड़ा हुआ था.घटना की सूचना पर फतेहपुर थाने के एसआइ रविकांत पटेल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया. मौके पर शव की पहचान नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम के उपरांत शव को पहचान के लिए गया स्थित शीतगृह में रखा गया. एसआइ रविकांत पटेल ने मृतका की पहचान शुक्रवार की दोपहर में हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतका टनकुप्पा प्रखंड के महाबिगहा के रहने वाले रामशीष यादव की पुत्री रजनी थी. उसके पिता दूसरे राज्य में काम करते हैं. उनसे संपर्क किया गया. रामाशीष यादव ने पुलिस से कहा कि जबतक वह गया नहीं पहुंचते, पुलिस शव किसी अन्य को नहीं दे. गौरतलब है कि बुधवार की देर रात से ही रजनी अपने घर से गायब थी. उसके पिता जहां दूसरे राज्य में काम करते हैं. वहीं मां भी किसी शादी समारोह में शामिल होने के कारण घर में नहीं थी. घटना को लेकर गांववासी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रजनी शौच के लिए घर से निकली थी. लेकिन, जहां पर शव बरामद किया गया वहां से उसके घर की दूरी करीब पांच किलोमीटर है. रजनी का सिर्फ सर धड़ से अलग था. इसके अलावा शरीर पर चोट के अन्य कोई निशान नहीं थे. शुक्रवार की अहले सुबह करीब 5:10 बजे मालगाड़ी के गार्ड ने वंशीनाला स्टेशन मास्टर को रेलवे ट्रैक पर शव रहने की जानकारी दी. हालांकि चालक ने बताया कि घटना किसी अन्य ट्रेन से हुई है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है. पुलिस खुदखुशी, हत्या या हादसा सभी बिंदुओं पर गहनातापूर्वक जांच कर रही है. वहीं देर शाम को फतेहपुर पुलिस मामले की जांच करने जब महाबिगहा गांव पहुंचे तो रजनी के घर में ताला लगा हुआ था. वहीं, गांव वाले पुलिस के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है