गर्मी के कारण लगातार तीन दिनों से बीमार पड़ रही हैं प्रोजेक्ट स्कूल की छात्राएं

प्रखंड क्षेत्र के आमस में स्थित प्रोजेक्ट शिव बालक बालिका इंटर स्कूल में लगातार तीन दिनों से छात्राएं बीमार पड़ रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:50 PM

आमस. प्रखंड क्षेत्र के आमस में स्थित प्रोजेक्ट शिव बालक बालिका इंटर स्कूल में लगातार तीन दिनों से छात्राएं बीमार पड़ रही हैं. स्कूल के प्राचार्य बब्लू अंसारी ने बताया कि मंगलवार को 10वीं कक्षा की सुमंती कुमारी की अचानक तबीयत खराब हो गयी. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस में भर्ती कराया गया. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि लू लग जाने के कारण छात्रा की तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसे पानी चढ़ाया गया है. सोमवार को मासिक परीक्षा दे रही दसवीं कक्षा की पहाड़पुर निवासी गुड़िया कुमारी,रामपुर निवासी सुमन कुमारी, रजनी कुमारी, रिया कुमारी व नवम कक्षा की सरिता कुमारी और शिक्षिका अंशु कुमारी अचानक भीषण गर्मी से बीमार हो गयी थीं. शनिवार को भी झरी गांव की सुंजा कुमारी और पूनम कुमारी की तबीयत खराब हो गयी थी. उन्होंने बताया कि एक के बाद एक छात्राओं की तबीयत खराब होने से स्कूल में खलबली मच गयी है. सभी छात्राएं और शिक्षिकाएं, बेचैनी, चक्कर और सांस लेने में परेशानी की बात बता रही थीं. उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ छात्राएं बेहोश भी हो गयीं. बताया जाता है कि आमस के अन्य स्कूलों में भी छात्र-छात्राएं बीमार पड़ रही हैं. शिक्षकों का मानना है कि सुबह छह बजे बच्चे खाली पेट स्कूल आते हैं जो भीषण गर्मी के कारण बीमार पड़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version