छात्राओं ने रैली निकालकर दिया संदेश

राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस : पॉलीथिन-मेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन के प्रति फैलायी जागरूकता

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:18 PM
an image

राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस : पॉलीथिन-मेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन के प्रति फैलायी जागरूकता

गया.

राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस के अवसर पर एएनएम कॉलेज की छात्राओं ने शहर में जागरूकता रैली सोमवार को निकाली गयी. रैली प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक डॉ सत्येंद्र कुमार व एएनएम कॉलेज की प्रिंसिपल रीतू सिन्हा के नेतृत्व में हुई. इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को बढ़ते प्रदूषण और उसके खतरनाक प्रभावों के प्रति जागरूक करना था. रैली प्रभावती अस्पताल से शुरू होकर समाहरणालय तक जाकर वहां से वापस अस्पताल पहुंच कर समाप्त की गयी. इस दौरान छात्राओं ने प्लास्टिक के कम उपयोग, पानी की बचत और मेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन जैसे मुद्दों पर संदेश दिया. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि प्रदूषण का असर केवल पर्यावरण तक सीमित नहीं है. यह स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव डाल रहा है. बच्चों से लेकर समाज के हर वर्ग को इसके प्रति जागरूक करना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गयी है. प्रिंसिपल ने कहा कि इस रैली के माध्यम से प्रदूषण के प्रभावों को कम करने और हर स्तर पर बदलाव लाने का संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने मेडिकल वेस्ट प्रबंधन और पानी बचाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version