गणतंत्र दिवस परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगी गया कॉलेज की तीन छात्राएं
गया न्यूज : बिहार से एनएसएस की चार सदस्यीय टीम में दिव्या की परेड में चयन
गया न्यूज : बिहार से एनएसएस की चार सदस्यीय टीम में दिव्या की परेड में चयन
गया.
गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2025 में भाग लेने के लिए बिहार की टीम सोमवार को रवाना हो गयी. बिहार राज्य से चार स्वयंसेवकों का चयन किया गया है. इसमें दो पुरुष और दो महिला स्वयंसेवक हैं. पूरे बिहार से चुनी गयी दो महिला स्वयंसेविकाओं में गया कॉलेज की दिव्या कुमारी का नाम भी शामिल है. यह मगध विश्वविद्यालय और गया कॉलेज के लिए गौरव का विषय है कि कई वर्षों के बाद कोई स्वयंसेविका मगध विश्वविद्यालय से बिहार का नेतृत्व कर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगी. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर एक जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक दिल्ली में संचालित है. इसमें कुशल स्वयंसेवकों को परेड में भाग लेने का मौका मिलेगा. दिव्या पिछले एक वर्ष से लगातार परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कर रही थी. उसने अपना पूरा फोकस, अपनी तैयारी पर रखा और उसकी मेहनत का ही परिणाम है कि उसे अंतिम रूप से चयनित किया गया. तैयारी से लेकर अंतिम चयन तक काफी उतार-चढ़ाव रहे, चार स्तरों पर प्रतियोगिताओं में सफल होते हुए अंतिम रूप से चयन होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.किलकारी संस्था ने सभी को भेजा
दिव्या भारती के अलावा दो और स्वयंसेविका तन्नु कुमारी और सृष्टि कुमारी भी गणतंत्र दिवस परेड में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए गयी हैं, जिन्हें किलकारी संस्था के द्वारा भेजा जा रहा है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) सतीश सिंह चंद्र ने दिव्या, तन्नु और सृष्टि को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं. उन्हें कॉलेज और विश्वविद्यालय के नाम ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही और कार्यक्रम समन्वयक प्रो ब्रजेश कुमार राय ने दिव्या को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है