गोवा के राज्यपाल ने की पूजा-अर्चना
नालंदा के बाद बोधगया पहुंचे व वापस पटना हुए रवाना
नालंदा के बाद बोधगया पहुंचे व वापस पटना हुए रवाना बोधगया. गांवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पत्नी रीता श्रीधरन ने बुधवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह सड़क मार्ग से नालंदा के बाद बोधगया पहुंचे थे. महाबोधि मंदिर पहुंचने पर डीएम सह बीटीएमसी के अध्यक्ष डॉ त्यागराजन, सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने खादा भेंट कर स्वागत किया. भिक्खु चालिंदा, भिक्खु डॉ दीनानंद व भिक्खु डॉ मनोज ने राज्यपाल व उनकी पत्नी को मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना करायी. उन्होंने पवित्र बोधिवृक्ष की परिक्रमा की व दर्शन-पूजा के बाद मंदिर की व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने विजिटर बुक में लिखा कि भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली व बोधिवृक्ष का दर्शन करना भी हमारे जीवन का एक उद्देश्य था. आज वह पूरा हो गया. राज्यपाल व उनकी पत्नी को मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके बाद सड़क मार्ग से वह पटना के लिए प्रस्थान कर गये. इस अवसर पर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, गया सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है