दो महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ायी
शहर में महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनने वाला गिरोह सक्रिय
वारदात. शहर में महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनने वाला गिरोह सक्रिय बाइक सवार उचक्के घटना को अंजाम देकर फरार मुख्य संवाददाता, गया विगत तीन-चार दिनों के अंदर शहरी इलाके में महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनने वाले गिरोह अचानक सक्रिय हो गये हैं. डेल्हा, विष्णुपद, रामपुर व मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के वरीय अधिकारियों की नींद उड़ा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब आठ बजे डेल्हा थाना क्षेत्र के बालाजी नगर-कॉटन मिल के इलाके में रोड नंबर सात में रहनेवाले सुनील कुमार की पत्नी आशा देवी बालाजी मंदिर में सोमवारी की पूजा-अर्चना कर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बालाजी नगर के रोड नंबर छह में स्थित मां स्टेशनरी के पास लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मार आशा देवी के गले से सोने की चेन छीनी और भाग निकले. हालांकि, पीड़ित आशा देवी ने काफी शोर मचाया. लेकिन, दोनों अपराधी भाग निकलने में सफल हुए. घटना की जानकारी पाते ही आशा देवी के रिश्तेदार व अन्य परिजन पहुंचे और छोटकी नवादा टीओपी को सूचना दी. घटना की जानकारी पाते ही डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र, टीओपी के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और अपराधियों के भागनेवाली दिशा में छापेमारी की. वहां प्रतिष्ठान व घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया, ताकि अपराधियों की पहचान से संबंधित कोई सुराग मिल सके. घटनास्थल पर भी लगे सीसीटीवी फुटेज में छिनतई करनेवाले अपराधियों की करतूत कैद हो गयी है. इस आधार पर पुलिस छानबीन करने में जुटी है. आइएएस की रिश्तेदार को भी बनाया निशाना वहीं, विष्णुपद थाना इलाके में संक्रामक अस्पताल के पास से तमिलनाडू के तजाबुल जिले के कुंभकोरन की रहनेवाली पुष्प लीला के गले से बाइक सवार अपराधी झपट्टा मार सोने की चेन छीन कर भाग निकले. हालांकि, पुष्पलीला ने शोर मचाया, लेकिन अपराधी भाग निकले. वह महिला विष्णुपद मंदिर से पूजा-अर्चना कर संक्रामक अस्पताल के पास लगी अपनी गाड़ी के पास लौट रही थी. उसी दौरान पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के घर की ओर से आये बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से करीब तीन लाख रुपये की चेन छीन कर भाग निकले. वह महिला एक आइएएस की रिश्तेदार बतायी जा रही है. इधर, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर विष्णुपद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पहले भी घट चुकी हैं घटनाएं बता दें कि दो दिन पहले बाइक सवार अपराधी मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुई गांव के पास रहनेवाले जदयू के वरीय नेता सह बीटीएमसी के सदस्य अरविंद सिंह की पत्नी मीना सिंह के गले से करीब चार लाख रुपये के सोने की चेन छीन कर भाग गये थे. वहीं, 19 जुलाई की सुबह मॉर्निंग वॉक करने के दौरान रामपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद मुहल्ले में रहनेवाले राजाराम सिंह की पत्नी सुकंशरा देवी के गले से सोने की चेन अपाची सवार अपराधियों ने एपी कॉलोनी में रंजन हॉस्पिटल के पास छीन ली थी. वह चेन करीब 15 ग्राम की थी. इससे पहले सिकरिया मोड़ से आगे मेडिकल रोड में स्थित किशोरी मोहन कॉम्प्लेक्स में रहनेवाले समाजसेवी प्रेम यादव की विधवा बसंती देवी के गले से सोने की चेन बाइक सवार अपराधियों ने छीन ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है