Good News: गया से दिल्ली का हवाई सफर होगा आसान, इस महीने से एयर इंडिया फिर शुरू करेगा विमान सेवा

Good News: गया से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. बहुत जल्द एयर इंडिया गया से दिल्ली और दिल्ली से गया के लिए विमान सेवा शुरू करने वाली है.

By Paritosh Shahi | February 6, 2025 8:49 PM
an image

Good News: एयर इंडिया गया से दिल्ली के लिए हवाई सेवा फिर से शुरू करने जा रही है. गया से दिल्ली और दिल्ली से गया के लिए विमान सेवा शुरू की जायेगी जो कि मार्च के मध्य से प्रारंभ होने की संभावना है. जल्द ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी जायेगी. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने इस बात की जानकारी दी.

जल्द शुरू होगी टिकेट की बुकिंग

डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि एयर इंडिया के संबंधित पदाधिकारी गया एयरपोर्ट पर विमान सेवा शुरू करने को लेकर की जाने वाली असेसमेंट का काम पूरा कर चुके हैं और उम्मीद है कि मार्च के मध्य से गया से दिल्ली और दिल्ली से गया के लिए विमान सेवा शुरू कर दी जायेगी. टिकटों की बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाला है . उन्होंने बताया कि फिलहाल शेड्यूल तय नहीं किया गया है कि कितने बजे और सप्ताह में कितने दिन विमान आवाजाही करेगी . लेकिन जल्द शेड्यूल भी प्राप्त हो जायेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

यात्रियों के लिए होगी सहूलियत

फिलहाल गया से दिल्ली और गया से कोलकाता के लिए इंडिगो के विमान उड़ान भर रहे हैं . पहले एयर इंडिया के विमान गया से दिल्ली और गया से कोलकाता के लिए सेवाएं दिया करते थे . अब दो-दो विमानन कंपनियों के गया से दिल्ली की सेवा बहाल होने से यात्रियों को किराए में भी रियायत मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: Gaya News : विश्व में एक अलग पटल पर दिखेगा गया

Exit mobile version