Bihar News: गया-धनबाद रेलखंड पर मानपुर के नजदीक रसलपुर गुमटी के पास बेपटरी मालगाड़ी को 20 घंटे के अंदर पटरी पर लाने के लिए काम युद्धस्तर से किया गया. पूमरे के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) अमरेंद्र कुमार, दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी व प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. इसके बाद सोमवार की दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम किया गया है.
बंधुआ-पैमार बाइपास रेल लाइन पर नहीं शुरू हुआ परिचालन
रेल लाइन को क्लियर कर दिया गया है. लेकिन, बंधुआ-पैमार बाइपास रेल लाइन पर रेल परिचालन शुरू नहीं हो सका है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बंधुआ-पैमार बाइपास रेल लाइन पर परिचालन शुरू नहीं किया गया है. रेल पटरी की आधुनिक मशीन से जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद मालगाड़ियों का परिचालन शुरू किया जायेगा.
मालगाड़ी के आठ वैगन हो गए थे बेपटरी
रविवार की शाम चार बजकर 30 मिनट पर धनबाद से कोयला लेकर बिहार के बाढ़ थर्मल पॉवर प्लांट जा रही मालगाड़ी रसलपुर गुमटी के पास बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस दौरान गया-धनबाद रेलखंड के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर, मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया था. इस हादसे में मालगाड़ी के आठ वैगन रेल पटरी से नीचे उतर गये थे. हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ था. लेकिन, घटना से रसलपुर रेल फाटक पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गयी थी. इस हादसे के बाद रेल अधिकारी मौके पर आकर क्रेन के माध्यम से बेपटरी बोगी की मरम्मत में जुटे गये थे. 20 घंटों के बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: Train Accident: गया-धनबाद रेलखंड पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेल परिचालन प्रभावित
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार की देर रात पूमरे के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) अमरेंद्र कुमार, दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी व प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की गयी. इस दौरान चालक, सह चालक व गार्ड के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी व कर्मचारियों से पूछताछ की गयी.
पूछताछ पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, जांच अभी तक जारी है. जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद वरीय अधिकारियों की ओर से कार्रवाई की जायेगी. गया से लेकर मानपुर, रसलपुर, बंधुआ व पैमार तक रेलवे लाइन की जांच की जा रही है. जांच के बाद एक बार फिर से पूछताछ की जायेगी.