गया. गया-धनबाद रेलखंड स्थित मानपुर स्टेशन के पास गुरुवार की देर शाम मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इंजन के ड्राइवर ने इसकी सूचना सबसे पहले दी. जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. सायरन बजा कर अधिकारियों के साथ-साथ आसपास के लोगों को जानकारियां दी गयीं. इसके बाद अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. जांच के दौरान बेपटरी हुई बोगी को पटरी पर लाने का प्रयास किया गया. साथ ही गया रेलवे स्टेशन से राहत वाहन को भेजा गया. कड़ी मेहनत के बाद बेपटरी हुई बोगी को पटरी पर लाने का काम किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी शंटिंग के लिए जा रही थी, इसी दौरान घटना हो गयी. हालांकि परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. दूसरी तरफ रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है