Train Accident: गया-धनबाद रेलखंड पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेल परिचालन प्रभावित
गया से नवादा जा रही मालगाड़ी का पहिया रसलपुर गुमटी के पास पटरी से उतर गया है. जिससे रेल लाइन पर यातायात प्रभावित है
Train Accident: बिहार के गया-धनबाद रेल लाइन पर रविवार को गया से आ रही एक मालगाड़ी के आठ वैगन गोगा गांव के पास पटरी से उतर गए, जिसके कारण गया-नवादा मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है. घटना रसलपुर गुमटी के पास हुई, जिसके कारण पिछले आधे घंटे से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद है. मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था. जो बंधुआ स्टेशन से नवादा की ओर जा रही थी.
राहत गाड़ियां मौके पर पहुंची
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के अनुसार यह हादसा पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के बंधुआ-पैमार रेल लाइन के किमी 06/06 के पास हुआ है. मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद इस रेल लाइन पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. घटना के बाद आरा, गया और दानापुर से दुर्घटना राहत गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आरओआर (रेलवे ओवरहॉलिंग रेस्टोरेशन) के जरिए रेल सेवा बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.
परिचालन बहाल करने के लिए चल रहा काम
सरस्वती चन्द्र ने बताया कि सर्फेस लाइन पर आवागमन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ है. हालांकि, बंधुआ-पैमार रेलखंड पर परिचालन अवरुद्ध हो गया है और इसे बहाल करने के लिए रेलवे अधिकारी पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गया में सिपाही भर्ती परीक्षा सेंटर के हॉल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, छह सीसीटीवी कैमरे हुए खराब
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. रेलवे प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राहत और बचाव कार्य तेजी से चला रहा है. यात्रियों और स्थानीय लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है.