शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का वैगन बेपटरी, जांच में जुटे अधिकारी
गया रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास मालगाड़ी का खाली एक वैगन मंगलवार की अहले सुबह बेपटरी हो गया. इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को सायरन बजाकर दी गयी. सूचना मिलते ही अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची.
गया. गया रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास मालगाड़ी का खाली एक वैगन मंगलवार की अहले सुबह बेपटरी हो गया. इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को सायरन बजाकर दी गयी. सूचना मिलते ही अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि यार्ड में शंटिंग के लिए जा रही मालगाड़ी के प्वाइंट नंबर 57 के वैगन का पहिया पटरी से उतर गया. इस दौरान रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ी. मेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से जारी रहा. इसके बाद बेपटरी वैगन को राहत वाहन से हटाया गया. करीब तीन घंटे के बाद बेपटरी वैगन को पटरी कर लाने का काम किया गया. इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली. गौरतलब है कि शंटिंग के दौरान पिछले एक महीने में तीन बार मालगाड़ी व इंजन बेपटरी होने की घटना हो गयी है. वहीं दूसरी ओर से इस मामले को डीडीयू मंडल के सीनियर अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक लिया है. घटना की जांच करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. अधिकारियों की टीम द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है. वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच घटनास्थल पर पहुंच कर की. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है