Gaya News : पकरी गांव में बंद घरों से लाखों का सामान चोरी
Gaya News : प्रखंड की अरई पंचायत के पकरी गांव में बुधवार की देर रात को नागेंद्र प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने कई लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
मोहड़ा. प्रखंड की अरई पंचायत के पकरी गांव में बुधवार की देर रात को नागेंद्र प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने कई लाख की संपत्ति चोरी कर ली. अरई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने बताया कि नागेंद्र प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ अहमदाबाद में रहते हैं. उनके बंद घर में चोरों ने ताला तोड़कर प्रवेश कर गये और घर में रखे जेवर और सामान लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि चोरी के मामला दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. चोरी की जानकारी मिलते ही घर मालिक अहमदाबाद से गांव पहुंचे. वहीं मोहड़ा प्रमुख प्रतिनिधि गया यादव ने बताया की पकरी गांव में देर रात को चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. कुछ दिन पूर्व रिउला गांव में भी चोरी हुई है. इससे ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है. अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पकरी गांव में चोरी की सूचना मिली है. लेकिन, इस मामले में अभी तक किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया. रिउला में तीन दिन पूर्व चोरी हुई थी. इसे लेकर रात्रि गश्ती पर तैनात पुलिस कर्मियों को हिदायत दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है