19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम से 7.70 लाख रुपये के सामान की चोरी

गोदाम से 7.70 लाख रुपये के सामान की चोरी

गया.

कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशिला मुहल्ले में स्थित एक कंपनी के गोदाम से गुरुवार की देर रात अपराधियों ने लाखों रुपये के कूरियर के सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी गोदाम प्रबंधक रविकेश कुमार शर्मा को शुक्रवार की सुबह लगी. हालांकि, घटना की जानकारी पाते ही कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. पीड़ित गोदाम प्रबंधक रविकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रक से सामान का अनलोड कराने के लिए गोदाम में आते हैं. उनके साथ उनका एक कर्मचारी भी था. उसे गोदाम खोलने के लिए चाबी दी. लेकिन, वह कर्मचारी जब गेट के पास पहुंचा, तो देखा कि वहां ताला नहीं लगा है. उन्होंने गेट की ओर ध्यान से देखा, तो ताला नहीं था. शटर खोल कर अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि गोदाम में रखे सारे सामान तितर-बितर हैं और करीब 10 से 12 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी है. इधर, शुक्रवार की रात कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गोदाम प्रबंधक रविकेश कुमार शर्मा के बयान पर गोदाम से करीब सात लाख 70 हजार रुपये के सामान की चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें