सरकार ने खिजरसराय के सीओ को दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

बिहार कैबिनेट की बैठक में खिजरसराय के अंचलाधिकारी अवधेश झा को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिये जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. अंचलाधिकारी अवधेश झा को इन दिनों कोरेंटिन सेंटर की विधि व्यवस्था सहित लॉकडाउन अनुपालन की जिम्मेदारी जिलाधिकारी के द्वारा दी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2020 11:29 PM

खिजरसराय : बिहार कैबिनेट की बैठक में खिजरसराय के अंचलाधिकारी अवधेश झा को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिये जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. अंचलाधिकारी अवधेश झा को इन दिनों कोरेंटिन सेंटर की विधि व्यवस्था सहित लॉकडाउन अनुपालन की जिम्मेदारी जिलाधिकारी के द्वारा दी गयी थी. इसके लिए प्रतिदिन वह निकलते थे और देर शाम लौटकर आते थे. अवधेश झा लगभग दो वर्षों से अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे.

पिछले दिनों गया में समीक्षा बैठक के दौरान ऑनलाइन जमाबंदी करने के कार्यों में शिथिलता सहित अन्य कारणों से भूमि सुधार एवं राजस्व सचिव द्वारा कार्य में इन्हें अक्षम मानते हुए अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश दिया था. इसके बाद इन्होंने काफी दिनों तक कार्यालय आना छोड़ दिया था और सिर्फ रूटीन कार्य करते थे. लेकिन, वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्य शुरू किया था. पिछले महीने ही इनकी मां का देहांत हो गया. इस मामले के बाद ऑफिस के कर्मचारी भी स्तब्ध है.

Next Article

Exit mobile version