Gaya News : क्विज में राजकीय पॉलिटेक्निक गया ने टिकारी को दी शिकस्त

Gaya News : राजकीय पॉलिटेक्निक गया में उमंग-2025 के तहत वार्षिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:03 PM

गया. राजकीय पॉलिटेक्निक गया में उमंग-2025 के तहत वार्षिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. सुबह से देर शाम तक संस्थानों के स्टूडेंट विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. संस्थान के प्राचार्य डॉ हिरण कुमार सिंह ने परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम आयोजित प्रतियोगिता का जायजा लिया. सभी प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाया. शनिवार को खेलकूद के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीएम डॉ एसएम त्यागराजन, एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल पंकज कुमार तथा ओटीए के फिजिकल ट्रेनिंग अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल नितीन कुमार जोशी को आमंत्रित किया गया है. मगध प्रमंडल के सभी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्राचार्य को भी समापन समारोह में आमंत्रित किया गया है. ब्वॉयज लॉन्ग जंप में राजकीय पॉलिटेक्निक औरंगाबाद ने राजकीय पॉलिटेक्निक नवादा को शिकस्त दी. गर्ल्स लॉन्ग जंप में राजकीय पॉलिटेक्निक औरंगाबाद ने राजकीय पॉलिटेक्निक गया को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. गर्ल्स साउटपुट में राजकीय पॉलिटेक्निक जहानाबाद ने राजकीय पॉलिटेक्निक गया को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. संयोजक प्रो सन्नी कुमारी के देख-रेख में गर्ल्स कैरम प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक गया ने राजकीय पॉलिटेक्निक जहानाबाद को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक गया ने राजकीय पॉलिटेक्निक टिकारी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. फैकल्टी बैडमिंटन में राजकीय पॉलिटेक्निक टिकारी प्रथम स्थान पर रहा. फैकल्टी क्रिकेट प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक गया व राजकीय पॉलिटेक्निक औरंगाबाद ने फाइनल में स्थान बना लिया है. फैकल्टी वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक औरंगाबाद ने राजकीय पॉलिटेक्निक अरवल को हराकर प्रथम स्थान पाया. प्रतियोगिता में डॉ नवल किशोर प्रसाद, प्रो विभाष कुमार, प्रो अनंत कुमार, मधु कुमारी की सराहनीय सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version