Gaya News : राज्यपाल पहुंचे गया, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

Gaya News : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार की शाम को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:06 PM

बोधगया/गया. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार की शाम को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. राज्यपाल ने मंदिर के गर्भगृह में तथागत बुद्ध के समक्ष बौद्ध भिक्षुओं के मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की व उसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष का दर्शन कर नमन किया. डीएम डॉ त्यागराजन ने राज्यपाल की आगवानी की व मंदिर प्रबंधन के संदर्भ में जानकारी दी. मंदिर प्रबंधन समिति की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने राज्यपाल का स्वागत किया व उन्हें डीएम सह बीटीएमसी के अध्यक्ष के साथ मिल कर मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. इस माैके पर मंदिर के मुख्य भिक्षु चालिंदा, भिक्खु डॉ मनोज व बीटीएमसी के सदस्य डॉ अरविंद सिंह मौजूद रहे.

आज सीयूएसबी में कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

सीयूएसबी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद एवं सामाजिक नीति केंद्र, सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह के नेतृत्व में, इंडिया फाउंडेशन नयी दिल्ली के सहयोग से 11 व 12 फरवरी को एकात्म मानववाद के सामाजिक पहलू पर आइसीएसएसआर प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. सम्मेलन का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राम माधव, आइसीसीआर के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय सहस्रबुद्धे, नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनैना सिंह व सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर के एन सिंह की उपस्थिति में किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से 11 बजे तक विवेकानंद सभागार में होगा.

शिबली कॉलोनी में अपने पुराने दोस्त के घर भी पहुंचे राज्यपाल

बोधगया से लौटने के बाद राज्यपाल सर्किट हाउस आये और कुछ देर के बाद सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के न्यू करीमगंज मुहल्ले के शिबली कॉलोनी में रहनेवाले अपने पुराने दोस्त सह कांग्रेस नेता सह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय संयोजक सह जम्मू कश्मीर व लद्दाख के कांग्रेस प्रभारी ताबिस पटेल के घर पहुंचे और ताबिस पटेल व उनकी मां 72 वर्षीया नूरूफ सहर सहित अन्य परिजनों से मुलाकात की और लंबे समय से बीमार चल रही ताबिस पटेल की मां से हाल-चाल लिया. इस दौरान राज्यपाल ने उनके परिजनों के साथ डिनर भी किया. करीब एक घंटे तक राज्यपाल वहां रुके और फिर सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर मेयर गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, डॉ अबुल बरकात, डॉ नीरज कुमार, डॉ अमन सिन्हा, डॉ अबु हुरैरा, मिर्जा गालिब कॉलेज के सेक्रेटरी सब्बी समसी, फैसल रहमानी, नाजिश रहमानी, सदाब दानिश, यूसूफ जमाल, फौजी इमाम, डॉ असफर शहीद, एडीएम, सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, सिटी एएसपी पारस नाथ साहू, सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती व सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इधर, राज्यपाल के आगमन को लेकर नगर निगम के द्वारा न्यू करीमगंज मुहल्ले के शिबली कॉलोनी में साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था जबरदस्त की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version