शारदीय नवरात्र को लेकर निकाली भव्य कलशयात्रा

डुमरिया के उनचौलिया टोला सलैया दुर्गापूजा समिति द्वारा शारदीय नवरात्र के एक दिन पहले गाजे बाजे और जयकारे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 7:28 PM
an image

डुमरिया. डुमरिया के उनचौलिया टोला सलैया दुर्गापूजा समिति द्वारा शारदीय नवरात्र के एक दिन पहले गाजे बाजे और जयकारे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. ऐतिहासिक घाट रजकेल नदी से 101 कुंवारी कन्याओं के साथ महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा तथा पूजा मंडप में लाये. पूरा वातावरण जय माता दी के जयकारों से गूंजता रहा. पूजा समिति के श्रवण पाल ने बताया कि राजकेल नदी से जल भर कर मुख्य मार्ग होते हुए उनचौलिया देवी मंदिर तक भव्य कलशयात्रा लायी गयी. नगर भ्रमण भी किया गया. वहीं दिनेश पाल ने बताया कि 10 अक्तूबर को उनचौलीया देवी मंदिर प्रागंण में अंखड कीर्तन का आयोजन किया गया है. कलशयात्रा के दौरान डुमरिया पुलिस द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. कलश यात्रा में पूर्व जिला पार्षद रंजीत पासवान, कमलेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, दिनेश पाल,भीम पासवान, दीपक यादव, रमेश विश्वकर्मा, विकास पाल, राजन ठाकुर, रणविजय ठाकुर,भोला पाल एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version