गया में भी ग्रीन फील्ड टाउनशिप का किया जायेगा विकास, मिलेगी आधारभूत सुविधा

टाउन प्लानिंग के अंतर्गत गया ग्रीन फील्ड टाउनशिप का विकास किया जायेगा. नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में सैटेलाइट टाउनशिप के विकास के लिए बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 11:13 PM

गया. टाउन प्लानिंग के अंतर्गत गया ग्रीन फील्ड टाउनशिप का विकास किया जायेगा. नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में सैटेलाइट टाउनशिप के विकास के लिए बैठक हुई. बैठक के बाद नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया कि राज्य के प्रमुख शहरों के आसपास नये सैटेलाइट व ग्रीनफील्ड टाउनशिप के विकास के लिए भू-अर्जन व आधारभूत संरचना निर्माण किये जाने की स्वीकृति मार्च 2024 के मंत्री परिषद की बैठक में दी गयी है. इसके लिए सेटलाइट टाउन को विकसित करने के लिए भूखंड को चिह्नित करने का कार्य प्रारंभिक स्तर में है. वैसे भूखंड को चिन्हित किया जाना है जो राष्ट्रीय उच्च पथ अथवा राज्य उच्च पथ से सीधा संपर्क में हों. अविकसित भूमि अथवा अपेक्षाकृत कम बसावट वाली भूमि जो नगर निगम व जिला मुख्यालय की परिधि से 10 किलोमीटर की दूरी पर हो का चयन किया जाना है. भूमि के चयन के लिए नगर विकास व आवास विभाग के स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है. विचार विमर्श के बाद गया के परैया व बोधगया प्रखंड में चयन किये जाने की संभावना है.इस टाउनशिप का मुख्य उद्देश्य गया नगर निगम से सटे ऐसे टाउनशिप का विकास किया जाना है, जहां ड्रेनेज, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट व नागरिक सुविधा उपलब्ध हो. टाउनशिप में हरित क्षेत्र व ग्रीन बफर जोन विकसित करने का भी प्रस्ताव होगा. नगर आयुक्त ने बताया कि नयी टाउनशिप के आने से न केवल सर्वसाधारण को लाभ होगा बल्कि विकास के उपरांत सरकार की आय के स्रोत में भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से वृद्धि होने की संभावना है. यह प्रस्ताव विभागीय निर्देशानुसार नगर आयुक्त गया नगर निगम के नेतृत्व में सहायक टाउन प्लानर पर्यवेक्षक के द्वारा तैयार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version