Vegetable Price: बिहार के गया में पैदावार अधिक होने से हरी सब्जियों के दाम धड़ाम हो गये हैं. हरी सब्जियों के दाम काफी सस्ती होने से जहां आम वर्ग की थालियों की जायका बढ़ रही है. वहीं किसानों को लागत भी नसीब नहीं हो रहा है. दिहाड़ी मजदूर व अन्य वर्ग के आम लोग जो रोज कमाने खाने वाले हैं, अब बजट में हीं हरी सब्जियों का स्वाद भी लेने लगे हैं. खरमास से पहले अधिकतर हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे. चल रहे खरमास महीना और वैवाहिक लगन नहीं रहने व जिले में पैदावार काफी अधिक होने से अधिकतर हरी सब्जियां काफी कम कीमत में थोक बाजार में बिक रही है. दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि सभी शुभ कामों पर ब्रेक लगने से पैदावार की तुलना में सब्जियों की मांग काफी कम होने के कारण इनकी कीमत धड़ाम हो गयी है. बताते चलें कि खरमास से पहले वैवाहिक लगन, पार्टी फंक्शन, गृह प्रवेश, मुंडन, जन्मदिन सहित अन्य सभी तरह के मांगलिक व शुभ काम होने से हरी सब्जियों की मांग काफी अधिक हो रही थी.
हरी सब्जियों के भाव
मटर छीमी- 20 से 25 रुपये प्रति किलो
टमाटर- 08 से 10 रुपये प्रति किलो
कोबी- 03 से 05 रुपये प्रति पीस
बंदा गोबी- 05 से 06 रुपये प्रति पीस
पालक साग- 10 रुपये प्रति किलो
लाल- 10 रुपये प्रति किलो
बैगन- 05 रुपये प्रति किलो
सिम- 20 रुपये प्रति किलो
आलू- 18 रुपये प्रति किलो
कटहल- 50 रुपये प्रति किलो
प्याज- 30 से 32 रुपये प्रति किलो
प्याज- 16 से 18 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च- 25 से 30 रुपये प्रति किलो
धनिया पत्ता- 10 से 15 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च- 30 रुपये प्रति किलो
आंवला- 20 रुपये प्रति किलो
अदरक- 40 रुपये प्रति किलो
फड़कबीम- 30 रुपये प्रति किलो
चुकंदर- 15 से 20 रुपये प्रति किलो
कद्दू- 20 रुपये प्रति किलो
परोर- 40 रुपये प्रति किलो
भिंडी- 60 रुपये प्रति किलो
पटेल- 80 रुपये प्रति किलो
क्या बोले कारोबारी
गया केदारनाथ मार्केट फल सब्जी विक्रेता संघ के उपसचिव किशोर प्रसाद ने बताया कि ट्रांसपोर्टिंग का किराया काफी अधिक होने से किसान सब्जियों को दूसरी जगह नहीं भेज पा रहे हैं. इसके कारण सब्जियां काफी सस्ती में बिक रही है. किसानों को लागत भी नसीब नहीं हो रहा है. वही, उपाध्यक्ष मो महताब ने कहा कि भिंडी, परवल, कटहल, प्याज सहित कई अन्य सब्जियां जिसका पैदावार वर्तमान में यहां नहीं है, दूसरे राज्यों से मंगायी जा रही है. इसके कारण इन सब्जियों की कीमत ऊंची है.
इसे भी पढ़ें: Gaya News : नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में आदर्श ने जीता गोल्ड मेडल