Gaya News : चंदौती में आरपीएफ जवान के घर में भीषण चोरी, केस दर्ज
Gaya News : शहर के साथ-साथ आसपास के इलाके में बंद घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने चंदौती थाना इलाके में आरपीएफ जवान चंदन कुमार के घर में चोरी की.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-43-14.jpeg)
गया. शहर के साथ-साथ आसपास के इलाके में बंद घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने चंदौती थाना इलाके में आरपीएफ जवान चंदन कुमार के घर के साथ-साथ गोदाम व अन्य घरों का ताला तोड़ कर भीषण चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सोमवार को आरपीएफ जवान के भाई राजीव रंजन कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाने के मल्हारा गांव के रहनेवाले हैं. उनका चंदौती मोड़ के पास दुकान है. वहीं, उनका भाई चंदन कुमार कोलकाता के सियालदह में आरपीएफ में बम स्क्वाड में तैनात है. वह चंदौती थाना क्षेत्र के भगवानुपर-यमुने में अपना नया घर बनाये हुए हैं. वहां उनकी पत्नी जुगिता देवी रहती हैं. लेकिन, युगिता के मायके टनकुप्पा थाने के ददरेजी गांव में भूमि-पूजन समारोह था. इस कारण वह अपना घर बंद कर मायके चली थी. इसी का फायदा चोरों ने उठाया और उनके भाई के घर में लगे ताला को तोड़ कर करीब 35 हजार रुपये नकदी, करीब ढाई लाख रुपये का सोने का हार सहित करीब सात लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होने पर अपने भाई के घर पर गये तो पता चला कि उस इलाके में स्थित एक गोदाम व एक और घर का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी किया है. उस इलाके में हरेक महीने चोरी की घटना हो रही है. इधर, पीड़ित राजीव रंजन कुमार ने अपने भाई के घर में हुई चोरी के मामले में चंदौती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, चंदौती थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है