बौद्ध मंदिर में कार्यरत गार्ड की मौत, लू लगने की आशंका
गुरुआ प्रखंड के प्रसिद्ध बौद्ध स्थल गुनेरी में कार्यरत गार्ड की मौत बुधवार की दोपहर गुनेरी व तारापुर के बीच बधार में हो गया.स्थानीय ग्रामीण लू लगने की आशंका जता रहे हैं.
गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के प्रसिद्ध बौद्ध स्थल गुनेरी में कार्यरत गार्ड की मौत बुधवार की दोपहर गुनेरी व तारापुर के बीच बधार में हो गया.स्थानीय ग्रामीण लू लगने की आशंका जता रहे हैं. इस संबंध में गुनेरी पंचायत की मुखिया के पति रामप्यारे पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक गार्ड संतोष कुमार पटना जिले के महुली हॉल्ट के समीप का रहने वाला था. करीब 35 वर्ष का था. इससे पहले इसके पिता रमेश प्रसाद गार्ड की नौकरी करते थे. करीब छह- सात वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में रमेश प्रसाद की मौत हो गयी थी. उनके मौत के बाद संतोष कुमार को नौकरी मिली थी. घटना की जानकारी पाकर मुखिया पति प्यारे पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और कहा कि लू लगने की आशंका है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना गुरुआ थाने को दी गयी है. इधर, घटना की सूचना पाकर महिला पुलिस पदाधिकारी गुड़िया कुमारी ने पहुंचकर मामले की छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है