Loading election data...

गुरारू रेलवे स्टेशन निर्माण में जमकर धांधली, आयी दरार

मृत भारत योजना के तहत बन रहे गुरारू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर निम्न स्तर की सामग्री प्रयोग करने से इसमें दरारें आनी भी शुरू हो गई है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर अधिकारियों की मिलीभगत से निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:58 PM

गुरारू. अमृत भारत योजना के तहत बन रहे गुरारू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर निम्न स्तर की सामग्री प्रयोग करने से इसमें दरारें आनी भी शुरू हो गई है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर अधिकारियों की मिलीभगत से निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच की मांग की है. इसके निर्माण कार्य में की गई लीपापोती अभी से ही सामने आनी शुरू हो गई है. जिसके चलते गुरारू स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दरारें तो स्पष्ट देखी जा रही है. जदयू नेता सुनील पासवान ने बताया कि इस निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा अधिकारियों से मिलकर लीपापोती की जा रही है. जिसके चलते पहली ही बारिश में प्लेटफार्म पर दरार आई है. जदयू नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार और रेलवे के अधिकारी लोग भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और कमीशनखोरी के कारण ऐसी ही जनता के रुपयों की बर्बादी की जा रही है. चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही गुरारू रेलवे स्टेशन के निर्माण गुणवत्ता के साथ कार्य नहीं किया गया तो ग्रामीण जनता सड़क पर उतरकर रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे. बता दें कि जदयू नेता सुनील पासवान ने पिछले माह ही स्टेशन प्रबंधक एवं डीआरएम को लिखित शिकायत की थी. उन्होंने आवेदन में लिखा था कि गुरारू रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत जो कार्य किया जा रहा है. इस योजनाओं में जमकर धांधली हो रही है. जहां करोड़ों की लागत में बनने वाली अमृत योजन में घटिया सामान का इस्तेमाल कर सरकारी पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है. सहायक रेल मंडल अभियंता ने कहा इस संबंध में रेलवे के अधिकारी से पूछने पर गया के सहायक मंडल रेल अभियंता आरके मिनर ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया हुआ है. उन्होंने कहा कि जो कार्य अभी हो रही है वह अंडर सेक्शन का मामला है. यह अभी फाइनल नहीं हुआ है. प्लेटफार्म में दरारें बारिश में मिट्टी दबने के कारण हुई है. इसको देखा जायेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी जो कार्य चल रही है, वह फाइनल नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version