20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से शुरू हो रही हज यात्रा

डीएम ने एयरपोर्ट की व्यवस्था का लिया जायजा

डीएम ने एयरपोर्ट की व्यवस्था का लिया जायजा फोटो-गया 427,428-एयरपोर्ट के बाहरी परिसर का निरीक्षण करते डीएम वरीय मुख्य संवाददाता, गया 26 मई की सुबह से प्रारंभ होने वाली हज यात्रा 2024 के सफल आयोजन के उद्देश्य से शुक्रवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के बाहरी कैंपस का जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि हज यात्रा 26 मई से शुरू हो रही है, जिसमें गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से जिले के लगभग 900 से ऊपर आजमीने हज जेद्दा के लिए रवाना होंगे. प्रति फ्लाइट में लगभग 160 लोग रवाना होंगे. हज यात्री एक दिन पहले ही पटना हज भवन से रात में गया के लिए रवाना होंगे व रात में बोधगया हवाई अड्डा पर बनाये गये टेंट पंडाल में आराम करेंगे. इसके बाद अगली सुबह ही उनकी फ्लाइट रहेगी. पासपोर्ट से लेकर अन्य सभी कागजातों की जांच पटना हज भवन में की जायेगी. उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पेयजल की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है. वाटर कूलर से लगातार ठंडा पानी निकलते रहे, इसके लिए पूरी व्यवस्था रखने को कहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से भी एक वाटर कूलर दिया जा रहा है. इन सबों के अलावा रजाकार के द्वारा प्रतिदिन 50 आरओ फिल्टर कोल्ड वाटर हज यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. पर्याप्त संख्या में वाटर कूलर लगवाने का भी निर्देश दिया है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश दिया कि पानी टैंकर को छांव में रखें. नगर पर्षद, बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखें. सफाई व्यवस्था में कहीं कोई कमी न हो, यह सुनिश्चित करें. खाना खाने व पानी पीने वाले स्थान पर पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखें. वाहन के पड़ाव वाले पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त रोशनी की व्यवस्था करें. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए आग लगने जैसी घटना पर पूरी नजर बनाये रखें. उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं वॉलिंटियर को कहा कि लोगों की सहायता करेंगे. अच्छा व्यवहार रखेंगे. बेहतर व्यवस्था की हर संभव करें प्रयास उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करेंगे. इस वर्ष और बेहतर व्यवस्था करने की हर संभव प्रयास करेंगे. डीएम ने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष, स्वास्थ्य जांच शिविर, पुलिस थाना, मे आइ हेल्प यू काउंटर, पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी की संस्थापन इत्यादि करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम के माध्यम से करें. पर्याप्त संख्या में स्पीकर लगायें. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि तीन पालियों में चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति सभी जीवन रक्षक दवाइयों एवं एंबुलेंस के साथ एयरपोर्ट पर करना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें