Haj Yatra: गया में इस दिन से शुरू होगी हज यात्रा, 1100 लोग करेंगे यात्रा, प्रशासनिक तैयारी शुरू

HajHaj Yatra हज पर जाने वाले यात्रियों को अलग से हीट वेब, लू व गर्मी से बचाव के लिये प्रशिक्षण किया जायेगा. इसके साथ ही हीट वेब से बचाव के सभी एसओपी से हाजियों को अवगत करवाया जायेगा.

By RajeshKumar Ojha | April 22, 2024 8:33 PM
an image

Haj Yatra बिहार के गया में नौ से 25 मई तक हज यात्रा होने की संभावना है. इस मद्देनजर पटना मुख्यालय से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. इसमें गया डीएम डॉ त्यागराजन सहित जिले के वरीय अधिकारी शामिल हुए. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को बताया कि इस वर्ष हज नौ से 25 मई तक संभावित है. इसमें गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जिले के आजमीने हज जेद्दाह के लिए रवाना होंगे. गया एयरपोर्ट से करीब 1100 लोग हज को जायेंगे.

मुख्य सचिव ने डीएम डॉ त्यागराजन को बधाई देते हुए कहा कि पिछली वर्ष गया में हाजियों के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी. माइक्रोप्लान बनाकर क्लोज मॉनीटरिंग की गयी थी. इस वर्ष भी हाजियों के लिए पूरी व्यवस्था दुरुस्त रखे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम ने त्यागराजन ने हज यात्रा की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के सुविधा के लिए आवासन, शुद्ध शीतल पेयजल, शौचालय, स्नानागार, कूलर की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी साथ ही साथ वजूखाना, नमाजगाह, इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी. इस वर्ष भी सारी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

पटना हज भवन से गया एयरपोर्ट तक का प्रारूप करें तैयार

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पटना स्थित हज भवन से गया एयरपोर्ट तक जाने की पूरी व्यवस्था का प्रारूप तैयार कर ले. जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के समीप पानी, टॉयलेट व रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था रखा जाये. ट्रैफिक व्यवस्था पूरा दुरुस्त रखे. अधिकतर हज यात्री बुजुर्ग रहते हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था पूरी तरह अनुकूल रखें. अति आवश्यक सभी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता रखें. हज यात्रा के पहले हाजियों का टीकाकरण किया जाता है, इसे हर हाल में तय समय के अंदर करवा लें.

गया एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में ठहराव के लिए हो पर्याप्त इंतजाम

मुख्य सचिव ने कहा कि गया एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में हाजियों के ठहराव के लिए पंडाल, टॉयलेट व पेयजल इत्यादि की व्यवस्था की जाती है, इसके लिए अभी से ही प्लान तैयार कर कार्य करवाना शुरू कर ले. नगर निगम व नगर परिषद के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर व मच्छर प्रकोप से रोकथाम के लिए फॉगिंग की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. इस बार सभी हज यात्रियों को अलग से हीट वेब, लू व गर्मी से बचाव के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा. हीट वेब से बचाव के सभी एसओपी से हाजियों को अवगत करवाया जायेगा. सभी हाजियों को हेल्थ एडवाइजरी भी दी जायेगी. मेडिकल कैंप 24 घंटे चलेगा. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार व जिला आपूर्ति पदाधिकारी जनार्धन अग्रवाल उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें…

Lok Sabha Elections 2024: तो एनडीए को दे दें वोट… तेजस्वी यादव ने क्यों कही ये बात देखिए वीडियो..

Exit mobile version