सड़क विस्तारीकरण की जद में आया चापाकल, अब पानी के लिए जूझ रहे लोग

एनएचएआइ के रवैये से दर्जनों महादलित परिवारों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है. सड़क के विस्तारीकरण के कारण यहां लगे चापाकल को हटा दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 6:50 PM

बेलागंज. एनएचएआइ के मनमाने रवैये से दर्जनों महादलित परिवारों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है. गया-पटना सड़क के विस्तारीकरण के दौरान एनएच 83 से महादलित बस्ती लोदीपुर पंचायत वार्ड संख्या सात आता है. वहां लगा चापाकल सड़क विस्तारीकरण में आ गया है. इसके कारण चापाकल कई महीनों से बंद है. सड़क निर्माण कंपनी के संवेदक से स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण के दौरान इसकी जद में आनेवाले सरकारी या निजी संपत्ति को दिये जा रहे मुआवजा और नये निर्माण के तर्ज पर नये चापाकल लगाने की मांग की थी. इस पर सहमति जतायी थी, लेकिन निराशा हाथ लगी है. पानी के लिए आसपास के घरों से जुगाड़ करना पड़ रहा है. महिलाओं ने कहा कि भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसे रहे हैं. मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन सागर ने चापाकल लगाने के लिए जगह चयनित करने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया इस खराब चापाकल के ठीक किनारे रहने से कई बार वाहन दुर्घटना भी हो चुकी है. वहीं लोगों के बुलावे पर पहुंचे पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि इसकी लिखित सूचना मुख्यमंत्री को दी जायेगी. एनएचएआइ के मनमाने रवैये से एक ओर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महादलित परिवारों को गर्मी के मौसम में पानी की समस्या जूझना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version