बोधगया से साइकिल से बाबाधाम के लिए रवाना हुआ आठ वर्षीय हर्ष
नशा मुक्ति का संदेश लेकर बोधगया का आठ वर्षीय हर्षराज साइकिल से बाबा धाम के लिए रवाना हुआ.
बोधगया. नशा मुक्ति का संदेश लेकर बोधगया का आठ वर्षीय हर्षराज साइकिल से बाबा धाम के लिए रवाना हुआ. स्थानीय जगन्नाथ मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ को नमन कर अपने पिता प्रकाश गुप्ता के साथ आठ वर्षीय हर्ष राज बोधगया से सुल्तानगंज के लिए शुक्रवार की सुबह आठ बजे रवाना हुआ. वह सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबा धाम तक की यात्रा पूरा करेगा. वह अपने साइकिल पर एक संदेश वाला बैनर भी लगाया हुआ है जिसमें लिखा हुआ है की यश का है अभियान, नशा मुक्त हो हर इंसान. तभी कहलाएगा मेरा भारत महान. उल्लेखनीय है कि हर्ष राज इससे पहले बोधगया से अयोध्या तक की दो मर्तबा साइकिल से यात्रा कर चुका है. बाबा धाम के लिए रवानगी से पहले उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि भारत को महान बनाने के लिए नशा मुक्त होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि तीन से चार दिन में वह साइकिल से बाबा धाम तक गंगाजल लेकर पहुंच जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है