गया. आरपीएफ की टीम ने शनिवार की सुबह अलग-अलग रेलखंडों पर टिकट दलालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान गया-कोडरमा रेलखंड स्थित रेलवे लाइन के किनारे फर्जी तरीके से इ-टिकट बनाते हुए एक युवक को देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास मोबाइल व उपकरण जब्त किये. गिरफ्तार युवक हजारीबाग का धीरज कुमार है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि आरोपित रेलवे लाइन के किनारे यात्रियों से बातचीत करते हुए इ-टिकट बनाने का काम कर रहा था. युवक के पास चार आइडी, एक मोबाइल फोन 15 इ-टिकट बरामद किये गये. इ-टिकट की कीमत 27 हजार 400 रुपये आंकी गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार युवक रेलवे स्टेशनों पर घूम-घूम कर यात्रियों को फर्जी तरीके से इ-टिकट बना कर अधिक दामों पर बेचने का काम करता है. गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया है. गौरतलब है कि डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर आरपीएफ की टीम ने टिकट दलालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने किया. इस अभियान के दौरान गया रिजर्वेशन काउंटर, टिकटघर,बोधगया रिजर्वेशन काउंटर, विष्णुपद रिजर्वेशन काउंटर व शेरघाटी रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. कमांडेंट ने बताया कि ट्रेनों में विशेष निगरानी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है