1.08 लाख रुपये के शराब के साथ हजारीबाग का युवक गिरफ्तार
आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को अभियान चलाकर गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 14262 एकात्मता एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को अभियान चलाकर गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 14262 एकात्मता एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार युवक की पहचान हजारीबाग के पदमा थाना क्षेत्र के रहनेवाले सत्यम कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ व रेल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अपराधिक निगरानी व दिव्यांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी संख्या 14262 एकात्मता एक्सप्रेस 10.51 बजे गया जंक्शन आयी. इसके दिव्यांग कोच में तीन प्लास्टिक के भरे बोरे कोच के गेट पर रख पाया गया और एक व्यक्ति उसके पास खड़ा था. खड़े व्यक्ति से पूछताछ की गयी. उन्होंने बताया कि बोरे में जानवर को खाने वाला भूसा है. शक होने के बाद तलाशी ली गयी तो तीनों बोरे में कुल 900 पीस अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. गिरफ्तार युवक ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि शराब को मुगलसराय (डीडीयू मंडल) से लेकर आ रहा था और मखदुमपुर ले जाना था. बरामद शराब की कीमत एक लाख आठ हजार रुपये आंकी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है