तुतबाड़ी मुहल्ले में शॉर्ट सर्किट से एचडीएफसी बैंक की एटीएम में लगी आग

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतबाड़ी मुहल्ले में स्थित एचडीएफसी बैंक की एक एटीएम में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे अचानक आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 2:06 PM

गया. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतबाड़ी मुहल्ले में स्थित एचडीएफसी बैंक की एक एटीएम में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे अचानक आग लग गयी. इस घटना में एटीएम पूरी तरह जलकर राख हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन दल पहुंचा और आग बुझाया. इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतबाड़ी मुहल्ले के देवी स्थान के पास स्थित एचडीएफसी की एटीएम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटे उठती देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने का काम शुरू किया. साथ ही अग्निशमन दल को घटना की जानकारी दी. सूचना पर अग्निशमन दल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस एटीएम में रुपये डालने वाली एजेंसी सीएमएस के कर्मचारी संतोष कुमार ने बताया कि आग लगने से एटीएम में लगा नोट रखने वाला बॉक्स नहीं खुल सका है. उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधक को इसकी जानकारी दी गयी है. बैंक प्रबंधक द्वारा एटीएम कटिंग विशेषज्ञ को बुलाया जा रहा है. इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि एटीएम बॉक्स में रखे रुपये का कितना नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि डिमांड के अनुसार इस एटीएम में प्रतिदिन दो से तीन लाख रुपये एक बार में रखे जाते हैं. क्षतिग्रस्त एटीएम डिफॉल्ड कंपनी की है, जिसका अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये बताया गया है. इधर, सदर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि एटीएम में आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन दल को घटनास्थल भेजा गया. अग्निशमन दल द्वारा करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version