18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली टीटीइ बन चेक कर रहा था टिकट, यात्रियों ने पकड़ा

गया-किऊल रेलखंड पर वजीरगंज में रविवार की सुबह रामपुर हाट पैसेंजर ट्रेन से एक नकली टीटीइ को पकड़कर यात्रियों ने रेलकर्मियों को सुपुर्द कर दिया.

वजीरगंज. गया-किऊल रेलखंड पर वजीरगंज में रविवार की सुबह रामपुर हाट पैसेंजर ट्रेन से एक नकली टीटीइ को पकड़कर यात्रियों ने रेलकर्मियों को सुपुर्द कर दिया. स्टेशन मास्टर विकास चौधरी ने बताया कि उक्त व्यक्ति टीटीइ के ड्रेस में था और यात्रियों से टिकट की मांग कर रहा था. उसे नवादा आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है. वहीं यात्री रितेश सिंह ने बताया कि वह कई यात्रियों से टिकट मांग कर चेक कर रहा था. उनके पास भी टिकट था, लेकिन किसी कारण से मैंने उससे आइडी मांग ली. जब उसने आइडी दिखाई, तब मेरे साथ अन्य यात्रियों को उस पर शक हुआ. पूछताछ में पता चला कि वह फर्जी टीटीइ था. उसे वजीरगंज में रेलकर्मियों के सुपुर्द कर दिया. स्टेशन मास्टर के अनुसार, उसके पास नकली आइडी तो थी, पूरा वेश उसने टीटीइ का धरा हुआ था. पहले पेंट्री कार में काम करता था. वह पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में करीब तीन साल कैटरिंग का कर चुका है. किसी करणवश उसे हटा दिया गया था. इस संबंध में किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों ने नकली टीटीइ समझकर एक युवक को पकड़ कर सौंपा है. बेटिकट मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले सतीश कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह गया से किऊल जा रहा था. किऊल से हावड़ा जाना था. इसी दौरान कुछ युवकों से बहस हो गयी थी. इसी मामले में यात्रियों ने पकड़ा व पुलिस को सौंप दिया. आरपीएफ की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें